अमृतसर (पंजाब), 29 मार्च (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को यहां अपनी आम सभा की बैठक में 2024-25 के लिए 1,260 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी, जिसमें धार्मिक उपदेश, शिक्षा व ‘पंथिक’ गतिविधियों के लिए धनराशि निर्धारित की गई है।
सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था के एक बयान के अनुसार एसजीपीसी महासचिव राजिंदर सिंह मेहता ने बजट पेश किया, जिसे सदस्यों ने मंजूरी दे दी।
बैठक में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह, तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भाग लिया।
बाद में मेहता ने कहा कि इस वर्ष के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)