शिवकुमार ने मोइली के मुख्यमंत्री संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया

शिवकुमार ने मोइली के मुख्यमंत्री संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया

शिवकुमार ने मोइली के मुख्यमंत्री संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया
Modified Date: March 3, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: March 3, 2025 5:25 pm IST

बेंगलुरु, तीन मार्च (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के उस बयान पर टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया गया है कि कुछ दिनों में उनका(शिवकुमार) राज्य का मुख्यमंत्री बनना पक्का है। शिवकुमार ने इसे मोइली की व्यक्तिगत राय करार दिया।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से न बोलने के निर्देश का भी हवाला दिया।

मोइली ने रविवार को कहा था कि शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इस मामले में पहले ही तय कर लिया गया है।

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि शिवकुमार का मुख्यमंत्री पद संभालना केवल समय की बात है, क्योंकि ऐसा होना तय है।

मोइली के बयान को लेकर संवाददाताओं के सवाल पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने (मोइली) अपनी राय साझा की है। खरगे (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कहा है कि किसी को बोलना नहीं चाहिए, मैं इसका पालन करूंगा।’’

राज्य के सियासी हलकों खासकर कांग्रेस पार्टी के भीतर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल के अंत तक ‘सत्ता साझा करने के फॉर्मूले’ या ‘क्रमिक मुख्यमंत्री’ प्रणाली के तहत राज्य के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को किसी से छिपाया नहीं है।

कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने भी रविवार को कहा कि शिवकुमार दिसंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि शिवकुमार दिसंबर से अगले साढ़े सात साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे, क्योंकि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव भी जीतेगी।

दूसरी ओर सिद्धरमैया के करीबी माने जाने वाले कई मंत्रियों और नेताओं ने किसी भी नेतृत्व परिवर्तन की संभावना को खारिज करते हुए दावा किया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में