शिवकुमार ने जद(एस) पर चुटकी लेते हुए कहा: क्षेत्रीय पार्टी का जल्द भाजपा में हो सकता है विलय

शिवकुमार ने जद(एस) पर चुटकी लेते हुए कहा: क्षेत्रीय पार्टी का जल्द भाजपा में हो सकता है विलय

शिवकुमार ने जद(एस) पर चुटकी लेते हुए कहा: क्षेत्रीय पार्टी का जल्द भाजपा में हो सकता है विलय
Modified Date: January 8, 2026 / 07:49 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:49 pm IST

बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को जनता दल-सेक्युलर पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्रीय पार्टी का भाजपा में विलय हो सकता है।

उपमुख्यमंत्री ने जद (एस) के दूसरे सबसे बड़े नेता एच डी कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (शिवकुमार) राजनीति और प्रशासन दोनों में केंद्रीय मंत्री से अधिक अनुभवी हैं और उन्हें प्रशासनिक मामलों में उनसे सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी के रवैये को देखते हुए मुझे लगता है कि जद(एस) का जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय हो सकता है। अगर यह विलय होता है तो हमारे (कांग्रेस) लिए अच्छा होगा, क्योंकि इससे दो पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा।’’

 ⁠

शिवकुमार बेंगलुरु के चामराजपेटे विधानसभा क्षेत्र के एक जद(एस)नेता और उनके समर्थकों को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जद(एस) एक ‘निजी संपत्ति’ की तरह है, और एक राजनीतिक दल के रूप में इसकी कोई विचारधारा या सिद्धांत नहीं है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष पद भी संभाल रहे शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जद(एस) के कई नेताओं ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया है कि अगर विलय होता है तो वे भी अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला ले सकते हैं।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में