कांग्रेस विधायक का दावा, कर्नाटक विधानमंडल के मौजूदा सत्र के बाद शिवकुमार बनेंगे मुख्यमंत्री
कांग्रेस विधायक का दावा, कर्नाटक विधानमंडल के मौजूदा सत्र के बाद शिवकुमार बनेंगे मुख्यमंत्री
बेलगावी (कर्नाटक), 12 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।
रामनगर से विधायक हुसैन उन मंत्रियों और विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने बृहस्पतिवार देर रात शिवकुमार के साथ रात्रिभोज किया।
हुसैन ने रात्रिभोज के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक सत्र के लिए आए हैं; हम सभी के लिए यह मिलने का दुर्लभ अवसर है। सत्र के दौरान हम एक-दूसरे से मिलते हैं। हमने साथ में रात्रिभोज किया। इसमें क्या खास बात है? क्या साथ में भोजन करना शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है?’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या रात्रिभोज में सिर्फ शिवकुमार के करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, तो उन्होंने कहा, सभी दोस्त हैं और एक-दूसरे के करीबी हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार ने रात्रिभोज के दौरान कोई खुशखबरी दी, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुशखबरी दे रहा हूं। वह सत्र के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, वह बनेंगे ही। इसमें क्या गलत है?’’
शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले विधायक हुसैन ने कहा, ‘‘…शिवकुमार को मौका मिलेगा, अब वो मुख्यमंत्री बनेंगे।’’
हुसैन के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात कांग्रेस के 50-55 विधायक रात्रिभोज में शामिल हुए। नेता इसे अनौपचारिक रात्रिभोज बैठक बता रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ दल में खींचतान के बीच हुई इस बैठक को लेकर अटकलें तेज हैं।
हुसैन ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और कोई भी आलाकमान से ऊपर नहीं है, और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर अंतिम निर्णय नेतृत्व ही लेगा।
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आठ दिसंबर को शुरू हुआ और यह 19 दिसंबर को संपन्न होगा।
भाषा आशीष धीरज
धीरज

Facebook



