जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को झटका! पूर्व वरिष्ठ नेता शहनाज गनई भाजपा में शामिल

shenaz Ganai joins BJP: सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, पार्टी महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में डॉ. शहनाज गनई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीमावर्ती पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज ने पिछले महीने ही नेशनल कान्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था।

जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को झटका! पूर्व वरिष्ठ नेता शहनाज गनई भाजपा में शामिल

shenaz Ganai joins BJP

Modified Date: February 12, 2024 / 03:05 pm IST
Published Date: February 12, 2024 3:04 pm IST

shenaz Ganai joins BJP: नई दिल्ली । नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की पूर्व वरिष्ठ नेता और विधान परिषद की पूर्व सदस्य शहनाज गनई सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, पार्टी महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में डॉ. शहनाज गनई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीमावर्ती पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज ने पिछले महीने ही नेशनल कान्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था।

जेकेएनसी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने पर डॉ. शेनाज़ गनई कहती हैं, “…बीजेपी एक ऐसा संगठन है जिसने भारत के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं। हाल ही में आपने देखा, जम्मू-कश्मीर के एसटी समुदाय के लिए आरक्षण की हमारी लंबे समय से लंबित मांग है। आरक्षण ने इन समुदायों को सशक्त बनाया है। क्षेत्र के लोग अब मानते हैं कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो आम आदमी को मजबूत और सशक्त बनाएगी।”

read more:  CG Budget Session 2024: भावना बोहरा भी सदन में मुखर.. जोर-शोर से उठाया सरकारी कर्मियों का ज्वलंत मुद्दा, आप भी पढ़े..

नेकां के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री गुलाम अहमद गनई की बेटी शहनाज को पीर पंजाल क्षेत्र में अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचाना जाता है। वह दिसम्बर 2013 में पंचायत कोटा से जम्मू संभाग से जम्मू कश्मीर राज्य विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुई थी ।

उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की योजनाएं भारत के आखिरी व्यक्ति को सशक्त करने में सफल हुआ है। केन्द्र सरकार ने कश्मीर के हर कोने तक हर युवा, नारी, किसान को मजबूत करने का काम किया है। केन्द्र की योजना का फायदा जम्मू कश्मीर के हर कोने तक पहुंचा। हर इंसान सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म आज उंचाइयों पर है। यह सब नये कश्मीर की वजह है। इसलिए सभी देशवासी मोदी और भाजपा के हाथ को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

read more:  मारा और फोन छीनकर भीड़ में फेंका, Aditya Narayan ने की फैन के साथ बदसलूकी, खूब हो रही है थू-थू


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com