जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को झटका! पूर्व वरिष्ठ नेता शहनाज गनई भाजपा में शामिल
shenaz Ganai joins BJP: सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, पार्टी महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में डॉ. शहनाज गनई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीमावर्ती पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज ने पिछले महीने ही नेशनल कान्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था।
shenaz Ganai joins BJP
shenaz Ganai joins BJP: नई दिल्ली । नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की पूर्व वरिष्ठ नेता और विधान परिषद की पूर्व सदस्य शहनाज गनई सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, पार्टी महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में डॉ. शहनाज गनई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीमावर्ती पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज ने पिछले महीने ही नेशनल कान्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था।
जेकेएनसी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने पर डॉ. शेनाज़ गनई कहती हैं, “…बीजेपी एक ऐसा संगठन है जिसने भारत के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं। हाल ही में आपने देखा, जम्मू-कश्मीर के एसटी समुदाय के लिए आरक्षण की हमारी लंबे समय से लंबित मांग है। आरक्षण ने इन समुदायों को सशक्त बनाया है। क्षेत्र के लोग अब मानते हैं कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो आम आदमी को मजबूत और सशक्त बनाएगी।”
#WATCH | On leaving JKNC and joining BJP, Dr Shenaz Ganai says, "… BJP is an organisation which has fulfilled all promises it made to the people of India. Recently you saw, our long pending demand of reservation for the ST community of J&K. Reservation has empowered these… pic.twitter.com/zv4WU62QH3
— ANI (@ANI) February 12, 2024
नेकां के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री गुलाम अहमद गनई की बेटी शहनाज को पीर पंजाल क्षेत्र में अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचाना जाता है। वह दिसम्बर 2013 में पंचायत कोटा से जम्मू संभाग से जम्मू कश्मीर राज्य विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुई थी ।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की योजनाएं भारत के आखिरी व्यक्ति को सशक्त करने में सफल हुआ है। केन्द्र सरकार ने कश्मीर के हर कोने तक हर युवा, नारी, किसान को मजबूत करने का काम किया है। केन्द्र की योजना का फायदा जम्मू कश्मीर के हर कोने तक पहुंचा। हर इंसान सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म आज उंचाइयों पर है। यह सब नये कश्मीर की वजह है। इसलिए सभी देशवासी मोदी और भाजपा के हाथ को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
read more: मारा और फोन छीनकर भीड़ में फेंका, Aditya Narayan ने की फैन के साथ बदसलूकी, खूब हो रही है थू-थू

Facebook



