बड़े भाई की मौत से सदमे में आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बड़े भाई की मौत से सदमे में आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बड़े भाई की मौत से सदमे में आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 2, 2022 8:33 pm IST

शहडोल (मप्र), दो जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में 22 वर्षीय एक युवक अपने बड़े भाई की मौत का सदमा न सह सका और उसने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सोहागपुर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना कोटमा गांव में शनिवार रात को हुई।

उन्होंने कहा कि सोहागपुर पुलिस थाना अंतर्गत कोटमा गांव निवासी दिवंगत ओम प्रकाश मिश्रा के दो बेटे उपेंद्र मिश्रा (27) और शिवेंद्र मिश्रा (22) अपने कुछ दोस्तों के साथ 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने गये थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसी बीच नहाने के दौरान उपेंद्र मिश्र गहरे पानी में चला गया जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

परिहार ने बताया कि दोनों भाइयों में बहुत ही गहरी दोस्ती थी जिससे चलते शिवेंद्र अपने भाई की मौत को सह न सका और शनिवार रात उसने अपनी बहन को मोबाइल पर फोन करके कहा कि अपना ख्याल रखना और इसके बाद उसने घर के पीछे खेत के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में