दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी

दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी

दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: October 10, 2022 2:40 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने कपड़े की दुकान के मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उक्त घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुई और मृतक की पहचान उत्तम नगर निवासी मोहित अरोड़ा (32) के तौर पर की गई है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के अनुसार, गोलीबारी की सूचना बिंदापुर थाने में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मिली। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उपायुक्त ने बताया कि अरोड़ा अपने भाई के साथ अपनी साड़ी की दुकान से स्कूटर पर सवार हो कर घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और उनमें से एक ने अरोड़ा को गोली मार दी।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के संबंध में बिंदापुर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा फाल्गुनी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में