नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘ग्लोबल हिंदू वैष्णव प्रेरणा महोत्सव’ को संबोधित किया और ‘पूज्यश्री’ की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से कोविड महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई जा सकी।
शाह ने कहा, “…जब देश कोविड-19 की दूसरी लहर से गुजर रहा था, तब पूज्यश्री द्वारा स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों ने न केवल लाखों लोगों की जान बचाई, बल्कि ये संयंत्र आज भी कई अस्पतालों में उपयोग में लाए जा रहे हैं।”
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में शाह ने कहा कि 21 से 29 दिसंबर के बीच वडोदरा शहर विश्व की वैष्णव राजधानी के रूप में उभरेगा।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान दुनिया के 25 देशों से वैष्णव एक मंच पर एकत्र होकर “दिव्य” कथाओं में सहभागिता करेंगे।
शाह ने कहा कि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय अपने अनुयायियों को भक्ति और प्रेम से भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है, साथ ही पुष्टिमार्गियों के मन में शांति, संतुलन और अस्तित्व के मूल्य भी स्थापित करता है।
उन्होंने कहा कि पूज्यश्री व्रजराज कुमारजी महाराज के नेतृत्व में इस महोत्सव के दौरान पांच बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल