Anganwadi Worker and Helper Salary: नए साल से दोगुना हो जाएगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी, मोबाइल भत्ता भी डबल / Image: IBC24 Customized
चंडीगढ़: Anganwadi Worker and Helper Salary लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के फैसले की राह देख रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आखिकार साल 2026 से पहले ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जी हां सर्व आंगनबाड़ी यूनियन और सरकार के अफसरों के बीच हाल ही में एक हाई लेवल बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अफसरों ने सर्व आंगनबाड़ी यूनियन की मांगों पर मुहर लगा दी है। अब ये माना जा रहा है कि नए साल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात मिल सकती है।
Anganwadi Worker and Helper Salary मिली जानकारी के अनुसार सर्व आंगनबाड़ी यूनियन पंजाब की अध्यक्ष बरिंदरजीत कौर छीना के नेतृत्व में हरप्रीत कौर, कंवलजीत कौर, गुरजिंदर कौर समेत अन्य का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में विभिन्न अफसरों से मिला। इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वर्करों ने अफसरों से आग्रह किया कि सुपरवाइजर की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता देखी जाए और 10वीं व बीए दोनों कैटेगरी में किसी को नजरअंदाज न किया जाए।
इस दौरान मेहनताना व मोबाइल भत्ता दोगुना करने के मुद्दे पर सहमति बनी। मोबाइल भत्ता 2000 से 4000 रुपये करने की सिफारिश की गई। एडिशनल चार्ज वाली वर्कर को नए साल में मोबाइल भत्ते और सीबीई का पैसा दिया जाएगा। अफसरों ने वर्करों को बताया कि विभाग ने डीपीओ को हर सेंटर पर फर्नीचर के लिए 10 हजार रुपये जारी कर दिए हैं।
अफसरों ने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है कि इमरजेंसी लीव के तहत 20 छुट्टियों के अलावा पेड लीव के इंक्रीमेंट में कोई कमी न की जाए। इस दौरान एक महीने की इमरजेंसी लीव पर सहमति जताई गई। सीबीई में कटौती पर अफसरों ने इस बाबत केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।