शुभांशु शुक्ला 18 दिन आईएसएस पर रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे

शुभांशु शुक्ला 18 दिन आईएसएस पर रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे

शुभांशु शुक्ला 18 दिन आईएसएस पर रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे
Modified Date: July 15, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: July 15, 2025 3:27 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और वाणिज्यिक ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के उनके तीन अन्य साथी मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आए। ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतरिक्ष यान दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने से पहले 22.5 घंटे की यात्रा की।

 ⁠

शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन, तथा मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर अंतरिक्ष यान सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था।

स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ड्रैगन के उतरने की पुष्टि हो गई है – पृथ्वी पर आपका स्वागत है, @एस्ट्रोपेगी, शुक्स, @एस्ट्रो_स्लावोज़ और टिबी।’’

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में