एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद संबंध मामले में पुंछ में मारे छापे

एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद संबंध मामले में पुंछ में मारे छापे

एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद संबंध मामले में पुंछ में मारे छापे
Modified Date: July 29, 2023 / 02:47 pm IST
Published Date: July 29, 2023 2:47 pm IST

पुंछ/जम्मू, 29 जुलाई (भाषा) राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मादक पदार्थ-आतंकवाद संबंध मामले में जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के अनेक स्थानों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले की मंडी तहसील में चार स्थानों पर छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार यह मामला मादक पदार्थ तस्कर रफीक लाला से जुड़ा है। रफीक सथरा के दाना दोइयां इलाके का रहने वाला है और उसे इस वर्ष की शुरुआत में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। एसआईए ने सीमा पार कथित संबंधों पर पूछताछ के लिए उसे एक जुलाई को हिरासत में लिया था।

तीन मार्च को रफीक के घर से सात किलोग्राम हेरोइन, दो करोड़ रुपये नकद, एक पिस्तौल और गोला बारूद बरामद किया गया था।

भाषा शोभना अमित

अमित


लेखक के बारे में