एसआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एसआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एसआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
Modified Date: February 24, 2024 / 12:58 am IST
Published Date: February 24, 2024 12:58 am IST

श्रीनगर, 23 फरवरी (भाषा) राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की कश्मीर शाखा ने अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को कुलगाम जिले की एक विशेष अदालत में पाकिस्तान में रह रहे एक आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा, ”एसआईए कश्मीर ने इस मामले में फरार सरजन बरकती (उर्फ सरजन अहमद वागे), उसकी पत्नी और पाकिस्तान में रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी अब्दुल हामिद लोन उर्फ ​​हामिद मावर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।”

इस संबंध में पिछले वर्ष मार्च में यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 21, 39 और 40 व भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 ⁠

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में