सिद्धरमैया ने तत्काल मंत्रिमंडल विस्तार से इनकार किया
सिद्धरमैया ने तत्काल मंत्रिमंडल विस्तार से इनकार किया
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को तत्काल मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को खारिज कर दिया साथ ही संकेत दिया कि पूर्व आदिवासी कल्याण मंत्री बी नागेंद्र को बाद में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम अभी ऐसा नहीं कर रहे हैं।’
इससे राज्य मंत्रिमंडल में संभावित बदलावों के बारे में अटकलों पर विराम लग गया।
नागेंद्र को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम उन्हें शामिल करेंगे, लेकिन तुरंत नहीं।”
उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भी दिन में इसी तरह की राय दोहराते हुए कहा कि ”(मंत्रिमंडल विस्तार के लिए) स्थिति अभी नहीं आई है” और मौजूदा एकमात्र रिक्त स्थान को भरने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook



