सिद्धरमैया ने बेलगावी में कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाने के आग्रह किया

सिद्धरमैया ने बेलगावी में कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाने के आग्रह किया

सिद्धरमैया ने बेलगावी में कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाने के आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: July 14, 2021 10:47 am IST

बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने कोविड-19 प्रबंधन, वित्तीय स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार से बेलगावी जिले में विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पत्र लिखा।

सिद्धरमैया ने कहा कि ‘राज्य विधानसभा में कर्नाटक सरकार कार्य संचालन अधिनियम 2005’ की धारा तीन और चार के तहत जुलाई में एक सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्र आहूत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं जो नियमों का उल्लंघन है।

सिद्धरमैया के कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने पत्र में कहा, “लोग कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकार ने जिस तरह कोविड की दूसरी लहर का प्रबंधन किया उससे अराजकता फैली और यह राज्य के लोगों के लिए घातक सिद्ध हुआ।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर का अंदेशा पहले से है, फिर भी इससे निपटने के लिए अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने सरकार पर, पिछले दो साल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता या मुआवजा न देने का भी आरोप लगाया। सिद्धरमैया ने कहा कि ‘राज्य विधानसभा में कर्नाटक सरकार कार्य संचालन अधिनियम 2005’ के तहत एक साल में कम से कम चार सत्र होने चाहिए- जनवरी में 15 दिन, मार्च में 20 दिन, जुलाई में 15 दिन और नवंबर में 10 दिन।

उन्होंने कहा कि 2020 में केवल 31 दिन का सत्र चला जबकि 2021 में यह केवल 20 दिन चला। सिद्धरमैया ने कहा कि येदियुरप्पा के सत्ता में आने के बाद से बेलगावी में एक दिन भी सत्र नहीं बुलाया गया। यह नियमों का उल्लंघन है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में