गोवा में भाजपा को मात देने के लिए एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएं: जीएफपी
गोवा में भाजपा को मात देने के लिए एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएं: जीएफपी
पणजी, 11 नवम्बर (भाषा) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने बुधवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से सीख लेने और तटीय राज्य में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ आने की अपील की।
जीएफपी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने पत्रकारों से कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे ‘‘ सभी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को मात देने के लिए एक साथ आने की सीख है।’’
जीएफपी राज्य में दो भाजपा सरकारों का हिस्सा रही है लेकिन 2019 वह उससे अलग हो गई थी।
वहीं गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) के अध्यक्ष गिरिश चोडांकर से इस संबंध में सवाल करने पर उन्होंने चुनाव से पहले जीएफपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया।
सत्तारूढ़ पार्टी से जीएफपी के पूर्व संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस का भाजपा परिवार या राजग सहयोगियों के साथ कोई संबंध नहीं हो सकता है।’’
भाषा निहारिका नरेश
नरेश

Facebook



