सिंघु बॉर्डर किसान धरनास्थल पर मारा गया मृतक था 3 बच्चों का पिता, आरोपी निहंग ने किया सरेंडर
Singhu border farmer was killed at the protest site, the father of 3 children, the accused Nihang surrendered
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर मारे गए युवक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के लखबीर सिंह के रूप में हुई।
पढ़ें- संबंध बनाने के दौरान ‘स्टेल्थिंग’ अब अपराध की श्रेणी में, हो सकती है सजा.. जानिए आखिर क्या है ये
लखबीर दलित समुदाय का था और वह तीन बच्चों का पिता था। लखबीर की हत्या के मामले में शक की सुई निहंग सिखों के आसपास मंडरा रही है।
पढ़ें- जीवा को लेकर दौड़ते हुए मैदान में आई गईं साक्षी, माही को लगाया गले.. जीत के जश्न का वीडियो वायरल
हालांकि हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सरबजीत सिंह नाम के एक निहंग ने शुक्रवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सरबजीत सिंह ने लखबीर सिंह के हत्या की जिम्मेदारी ली है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि निहंगों ने पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा कलां गांव के एक दलित सिख 35 वर्षीय लखबीर सिंह की हत्या कर दी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 15,981 नए केस, 166 की मौत, रिकवरी रेट 98.07 हुई
क्योंकि उनलोगों को लखबीर सिंह पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का संदेह था। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि बेअदबी करने के दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

Facebook



