एसआईआर ‘सॉफ्टवेयर इंटेंसिव रिगिंग’ यानी सॉफ्टवेयर से की जा रही गहन धांधली है : तृणमूल कांग्रेस
एसआईआर ‘सॉफ्टवेयर इंटेंसिव रिगिंग’ यानी सॉफ्टवेयर से की जा रही गहन धांधली है : तृणमूल कांग्रेस
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी एसआईआर ‘सॉफ्टवेयर इंटेंसिव रिगिंग’ यानी सॉफ्टवेयर से की जा रही गहन धांधली है और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में ज्यादा पारदर्शिता बरतने की जरूरत है।
राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन, उपनेता सागारिका घोष और सांसद साकेत गोखले ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग (ईसी) से हाल ही में एक पार्टी के प्रतिनिधिमंडल और आयोग की पूर्ण पीठ के बीच बैठक में हुई चर्चा का विवरण साझा करने की मांग की।
इससे एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने ईसी को निर्देश दिया था कि “तथ्यात्मक गड़बड़ी” वाली सूची में शामिल मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत भवनों और ब्लॉक कार्यालयों में प्रदर्शित किए जाएं।
ओब्रायन ने कहा, “एसआईआर का क्या अर्थ है? सॉफ्टवेयर इंटेंसिव रिगिंग…ईसी हमारे देश की एक बड़ी संस्था है, जिसने कई दशकों तक लोकतंत्र को जीवित रखा, लेकिन अब इस महान संस्थानों को तहस-नहस किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस केवल पारदर्शिता चाहती है…हमारी अध्यक्ष ने यह बात कही है। हमारे महासचिव ने भी यही बात कही है। हम एसआईआर कराने के पक्ष में हैं, लेकिन यह पारदर्शी, योजनाबद्ध और सहानुभूतिपूर्ण होनी चाहिए। ”
टीएमसी सांसद ने कहा, “विवरण जारी करें…50 दिन हो गए हैं। हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। क्योंकि अगर आप विवरण साझा नहीं करेंगे तो हम साझा कर देंगे।”
भाषा जोहेब माधव
माधव


Facebook


