Vande Bharat: बढ़ाई गई SIR की डेडलाइन, 12 राज्यों में अब इतनें दिनों तक चलेगा वोटर वेरिफिकेशन
SIR Deadline: बढ़ाई गई SIR की डेडलाइन, 12 राज्यों में अब इतनें दिनों तक चलेगा वोटर वेरिफिकेशन
SIR Deadline
- चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर तक कर दी
- अंतिम मतदाता सूची अब 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी
- BLO पर दबाव, अब तक 26 की मौत से विपक्ष ने सवाल उठाए
नई दिल्ली: SIR Deadline SIR पर जारी तकरार के बीच चुनाव आयोग ने इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन के लिए अब BLO को एक सप्ताह का ज्यादा समय मिलेगा चुनाव आयोग के संशोधित प्लान के मुताबिक
SIR Deadline घर-घर मतदाता सत्यापन का काम 11 दिसंबर तक चलेगा। जिसके बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी की जाएगी। इस पर आपत्ति और दावे- 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक किए जा सकते है। इन पर सुनवाई और सत्यापन का काम – 16 दिसंबर से लेकर 7 फरवरी तक चलेगा। वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन- 14 फरवरी 2026 को होगा। जबकि पिछली तारीख 7 फरवरी 2026 थी।
गौरतलब है कि BLO पर SIR की प्रक्रिया को लेकर भारी दबाव है। अब तक 26 BLO अपनी जान गवां चुके हैं और उनकी मौत को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया अफरीदी का ये रिकॉर्ड, जानकर गर्व से फूल जाएगा सीना..जानें

Facebook



