Tirupati Prasad Controversy: SIT करेगी तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट की जांच.. CM चंद्रबाबू ने किया IGP की अगुवाई में जांच टीम का गठन..

इससे पहले श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

Tirupati Prasad Controversy: SIT करेगी तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट की जांच.. CM चंद्रबाबू ने किया IGP की अगुवाई में जांच टीम का गठन..

SIT formed to investigate the adulteration case in Tirupati Prasad

Modified Date: September 22, 2024 / 09:18 pm IST
Published Date: September 22, 2024 9:18 pm IST

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में तिरुपति के ऐतिहासिक श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाये जाने के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। (SIT formed to investigate the adulteration case in Tirupati Prasad) प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पुलिस महानिरीक्षक की अगुवाई में जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है।

Read More: कांग्रेस सरकार ऋण लेती है.. सोनिया गांधी को दे देती है, कंगना रनौत का बड़ा बयान

हिन्दू सेना ने दाखिल की थी याचिका

बता दें कि, इससे पहले श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की मांग की गई थी। हिन्दू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इससे पहले इसी मसले पर वकील सत्यम सिंह राजपूत ने एक पत्र याचिका भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को प्रेषित की थी। सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है।

Read Also: Anura Kumara Dissanayake: भारत को एक और झटका.. श्रीलंका में वामपंथी नेता को मिली राष्ट्रपति चुनाव में जीत, सोमवार को लेंगे शपथ

अंतर्राष्ट्रीय साजिश: आचार्य प्रमोद

कांग्रेस से बाहर किये जा चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ना सिर्फ इसे साजिश करार दिया है बल्कि केंद्र सरकार से अपील करते हुए इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच की भी मांग की है। (SIT formed to investigate the adulteration case in Tirupati Prasad) उन्होंने इस मामलें के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown