गुरुग्राम में एसयूवी की छत पर चढ़कर करतब करने के मामले में छह लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में एसयूवी की छत पर चढ़कर करतब करने के मामले में छह लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में एसयूवी की छत पर चढ़कर करतब करने के मामले में छह लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 14, 2026 / 08:50 pm IST
Published Date: January 14, 2026 8:50 pm IST

गुरुग्राम, 14 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने चलते स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत पर करतब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शौकीन (33), मनीष (32), लोकेश (24), सुभाष (39), विकास (29) और सलीम (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात सेक्टर-85 रोड की है। एसयूवी के पीछे चल रही गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति ने स्टंट का वीडियो बनाया। वीडियो में एक आरोपी को काले रंग की स्कॉर्पियो की खिड़की से बाहर निकलकर चलती गाड़ी की छत पर चढ़ते देखा जा सकता है और वीडियो में उसके अन्य साथी भी छत पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

 ⁠

यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया, जिसके बाद सोमवार को खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शौकीन दौलताबाद में भवन निर्माण सामग्री का कारोबारी है और अन्य आरोपी भी इसी कारोबार से जुड़े हैं।’’

प्रवक्ता के अनुसार आरोपी एक पार्टी के बाद शौकीन की कार से दौलताबाद स्थित उसके कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर उन्होंने वाहन के छत पर चढ़कर करतब किए।

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में