गाजीपुर लैंडफिल साइट पर धुआं, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर धुआं, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ से धुएं का गुबार उठने की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने दी।
आसपास के इलाकों के निवासियों ने सुबह के समय लैंडफिल से लगातार उठते धुएं के कारण बदबू और दृश्यता कम होने की शिकायत की।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं।
इस मामले में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा खारी गोला
गोला

Facebook



