उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को फिर से बर्फबारी हुई । एक सप्ताह से भी कम समय में प्रदेश में दूसरी बार हिमपात हुआ है ।
चमोली जिले में बदरीनाथ तथा रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ और आसपास की चोटियों पर सोमवार रात से ही रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है । उत्तरकाशी जिले में भी बंदरपुंछ और अन्य पर्वतों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है ।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे । हांलांकि देहरादून और अन्य मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहा।
एक सप्ताह के अंदर उत्तराखंड में दूसरी बार हिमपात हुआ है । इससे पूर्व लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी को प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जिससे इन इलाकों में बर्फ की एक मोटी चादर बिछ गयी थी ।
भाषा दीप्ति
मनीषा
मनीषा


Facebook


