Udhampur Road Accident Today: सीआरपीएफ जवान समेत 4 की दर्दनाक मौत.. बस-पिकअप के बीच टक्कर से मची अफरातफरी, जानें कैसे हुआ हादसा

Udhampur Road Accident Today : सीआरपीएफ की 137 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड करतार सिंह के अनुसार, यह हादसा श्रीनगर की ओर माइलस्टोन 68 के पास हुआ, जब एक बस पिकअप ट्रक से टकरा गई।

Udhampur Road Accident Today: सीआरपीएफ जवान समेत 4 की दर्दनाक मौत.. बस-पिकअप के बीच टक्कर से मची अफरातफरी, जानें कैसे हुआ हादसा

Udhampur Road Accident Today || Image- ANI News File

Modified Date: January 27, 2026 / 02:00 pm IST
Published Date: January 27, 2026 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उधमपुर हादसे में चार लोगों की मौत
  • सीआरपीएफ जवान भी हादसे में शहीद
  • बस और पिकअप की जोरदार टक्कर

उधमपुर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सीआरपीएफ की 137 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड करतार सिंह के अनुसार, यह हादसा श्रीनगर की ओर माइलस्टोन 68 के पास हुआ, जब एक बस पिकअप ट्रक से टकरा गई। (Udhampur Road Accident Today) सिंह ने बताया कि इस टक्कर में चार लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में 52 बटालियन का एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है। उन्होंने कहा, “हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।” शवों को घटनास्थल से निकालकर आगे की कार्रवाई के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

शहीद रिंकल बालियान के घर पहुंचे नेता

इस बीच, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बीजेपी नेता संजीव बालियान के साथ जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान रिंकिल बालियान के घर पहुंचकर उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात की।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, “उन्होंने कुछ भी नहीं मांगा। यह एक ऐसा परिवार है जहां हर कोई सेना या अर्धसैनिक बलों में है। उन्होंने एक ऑपरेशन में शहादत दी। यह सच में गर्व की बात है कि परिवार का हर आदमी सेना में है। कुछ बीएसएफ (Udhampur Road Accident Today) में हैं, कुछ अन्य बलों में हैं। तो, यह सच में गर्व की बात है। हमें उन पर गर्व है। हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं, और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।”

भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव बालियान ने भी भारतीय सेना के जवान रिंकिल बालियान के घर का दौरा किया। बीजेपी नेता संजीव बालियान ने कहा, “रिंकिल बालियान मेरे परिवार के सदस्य जैसा था। हम वहां पहुंचे क्योंकि यह परिवार के लिए दुख का समय है, जिनके दो बच्चे हैं। हमारा परिवार ऐसा नहीं है; वे शहीद के लिए कुछ नहीं मांगते।” संजीव बालियान ने आगे कहा, “आप कह सकते हैं कि वह मेरे छोटे भाई जैसा था।” परिवार सरकार से जो भी मांग करेगा, उसे पूरा किया जाएगा, लेकिन शहीदों के परिवार कभी कोई मांग नहीं करते। फिर भी, परिवारों को जिस भी मदद की ज़रूरत होगी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सरकार से वह मदद मिले।”

रिंकल समेत नौ सैनिकों ने गंवाई थी हादसे में जान

सेना के जवान रिंकिल बाल्यान की डोडा में एक सड़क दुर्घटना में नौ अन्य सैनिकों के साथ जान चली गई। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, खराब मौसम में खतरनाक इलाके से गुज़रते समय ऑपरेशन के लिए सैनिकों को ले जा रहा सेना का वाहन सड़क से फिसल गया। (Udhampur Road Accident Today) घटना के तुरंत बाद, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें खराब मौसम और मुश्किल इलाके के बावजूद मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown