Bank Strike Today: आज भी बंद रहेंगे सभी बैंक! 5 Days Banking पर अड़े बैंक कर्मचारी, सरकार को दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Bank Strike Today: आज भी बंद रहेंगे सभी बैंक! 5 Days Banking पर अड़े बैंक कर्मचारी, सरकार को दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Bank Strike Today: आज भी बंद रहेंगे सभी बैंक! 5 Days Banking पर अड़े बैंक कर्मचारी, सरकार को दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Bank Strike Today/Image Source: IBC24

Modified Date: January 27, 2026 / 02:20 pm IST
Published Date: January 27, 2026 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जोधपुर में बैंकों में ताला!
  • हड़ताल ने किया बैंकिंग सिस्टम प्रभावित
  • जूता दिखाकर और हवन कर जताया गुस्सा

जोधपुर: Bank Strike Today:  यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जोधपुर के सभी सरकारी बैंकों में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का असर देखने को मिला। बैंक कर्मचारी एक सूत्री मांग के तहत 5-दिवसीय कार्य दिवस की माँग कर रहे हैं।

ग्राहकों के लिए अलर्ट!  (bank employee strike)

Bank Strike Today:  बैंक ऑफ इंडिया के प्रादेशिक कार्यालय, आखलिया चौराहे पर कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं में कर्मचारियों को 5 दिन का वर्किंग डे मिलता है, जबकि बैंक कर्मियों को अभी भी लगातार 6 दिन काम करना पड़ता है, जिससे उनके जीवन और पारिवारिक समय पर असर पड़ रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों की मांग न्यायसंगत है और यदि सरकार और बैंक प्रशासन इसे स्वीकार कर लेते हैं, तो कर्मचारियों के हित के साथ-साथ ग्राहकों को भी सुविधा मिल सकेगी।

आज भी ठप रहेगा बैंकिंग कामकाज (Nationwide bank strike)

Bank Strike Today:  केंद्रीय संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कर्मचारियों ने सरकार पर ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो अनिश्चितकालीन धरना और कार्य बहिष्कार भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।