Dhan Kharidi Last Date CG: आगे बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? 31 जनवरी के बाद भी किसान बेच सकेंगे धान? कृषि मंत्री राम विचार नेताम की आज सीएम साय के साथ होगी अहम बैठक
Dhan Kharidi Last Date CG: आगे बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? 31 जनवरी के बाद भी किसान बेच सकेंगे धान? कृषि मंत्री राम विचार नेताम की आज सीएम साय के साथ होगी अहम बैठक
Dhan Kharidi Last Date CG: आगे बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? 31 जनवरी के बाद भी किसान बेच सकेंगे धान? Image: IBc24 Customized
- आगे बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख?
- 31 जनवरी है धान खरीदी की आखिरी तारीख
- कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने लिखा पत्र
रायपुर: Dhan Kharidi Last Date CG छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान खरीदी (Paddy Procurement Latest News) खत्म होने की कगार पर है। सरकार की तय डेडलाइन के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक किसानों से धान खरीदी की जाएगी। लेकिन दूसरी ओर अभी तक कई किसानों ने अपना धान नहीं बेचा है और डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस भी किसानों के धान को लेकर सियासत कर रही है और सरकार को घेरने की कवायद में लगी हुई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा।
बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख
Dhan Kharidi Last Date CG दरअसल कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने (Chhattisgarh Dhan Kharidi 2026 Date Extension) की मांग हो रही है, कुछ जगहों पर टोकन नहीं कटा या खरीदी नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि कृषि विभाग के PS द्वारा पत्र भेजा गया है और आज मैं CM विष्णु देव साय से मुलाकात करूंगा। किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा। कृषि मंत्री नेताम के बयानों से ये तो तय है कि सरकार किसानों के हित को देखते हुए धान खरीदी की तारीख बढ़ा सकती है।
सहकारिता मंत्री ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर सहकारिता मंत्री केंदार कश्यप (Kedar Kashyap Dhan Kharidi Statement) ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आवश्यकता होगी तो तारीख बढ़ाई जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति बनते दिखाई नहीं दे रही है। सहकारिता मंत्री के बयान से ये बात स्पष्ट है कि सरकार फिलहाल धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रही है। हो सकता है 31 जनवरी को धान खरीदी (Chhattisgarh Dhan Kharidi Update 31 January) का आंकलन करने के बाद तारीख आगे बढ़ाने पर सरकार फैसला ले।
अवैध धान खपाने वालों पर हुई कार्रवाई
वहीं, धान खरीदी कम होने के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जो वास्तविक धान है वही खरीदी हो रही है। पहले बॉर्डर वाले जिलों से अवैध धान की खरीदी होती थी, लेकिन हमारी सरकार लगातार बिचौलियों पर कार्रवाई कर रही है और अवैध धान को जब्त कर रही है। बता दें कि प्रदेश में धान खरीदी के दौरान हजारों क्विंटल अवैध धान जब्त किए गए हैं और बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है।
105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
13 जनवरी 2026 को प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 17,77,419 किसानों से 105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसके एवज में किसानों को ₹23,448 करोड़ की रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया गया है। यह अब तक के सभी वर्षों की तुलना में 13 जनवरी तक की सबसे अधिक खरीदी और सबसे अधिक भुगतान है।
ये भी पढ़ें
- 8th Pay Commission Salary Hike: 8वें वेतन आयोग से कितना बढ़ेगा बैंक कर्मचारियों का वेतन?.. क्या मिलेगा एरियर्स?.. एक Click में जानें पूरी जानकारी
- Udhampur Road Accident Today: सीआरपीएफ जवान समेत 4 की दर्दनाक मौत.. बस-पिकअप के बीच टक्कर से मची अफरातफरी, जानें कैसे हुआ हादसा
- Indore MPPSC Protest: MPPSC अभ्यर्थियों की मांगों पर लगी मुहर? आयोग दफ्तर के बाहर धरना ख़त्म, इन मांगों को लेकर कर रहे थे 4 दिनों से प्रदर्शन


Facebook


