जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश |

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

:   Modified Date:  April 18, 2023 / 05:18 PM IST, Published Date : April 18, 2023/5:18 pm IST

श्रीनगर, 18 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माछिल में करीब तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर शहर सहित मैदानी इलाकों में रात भर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार शाम तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश या ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

इस बारिश के दौरान, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने और केंद्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers