कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
Modified Date: September 25, 2023 / 11:58 am IST
Published Date: September 25, 2023 11:58 am IST

श्रीनगर, 25 सितंबर (भाषा) कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिससे घाटी में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर और गुलमर्ग सहित दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।

घाटी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश हुई और श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 18.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान रविवार रात 10.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो एक रात पहले 13 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबादी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में