Pahalgam Terror Attack Update: आतंकी आसिफ शेख के घर पर जवानों ने किया ब्लास्ट, पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में सेना
Pahalgam Terror Attack Update: जवानों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया है।
Pahalgam Terror Attack Update/ Image Credit: IBC24
- पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है।
- जवानों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया है।
- आसिफ शेख इस हमले में मुख्य रूप से शामिल बताया जा रहा है।
श्रीनगर: Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया है। आसिफ शेख इस हमले में मुख्य रूप से शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आसिफ शेख लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और पहलगाम हमले की साजिश में उसका अहम रोल रहा है। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
▶️श्रीनगर- पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी कार्रवाई
▶️त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर धमाका
▶️सुरक्षाबलों ने आतंकी आसिफ के घर को उड़ाया
▶️पहलगाम हमले में शामिल था आतंकी आसिफ#PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #JammuKashmir #PahalgamAttack #SearchOperation #BreakingNews pic.twitter.com/aR5RxnUM56— IBC24 News (@IBC24News) April 25, 2025
आतंकियों की तलाश में जुटा सुरक्षाबल
Pahalgam Terror Attack Update: सुरक्षाबलों ने आसिफ के ठिकाने की जानकारी मिलने पर त्राल में उसका घर घेर लिया और फिर विस्फोटक का इस्तेमाल कर घर को उड़ा दिया। इस कार्रवाई को आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां आसिफ शेख के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं और घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आतंकी हमले में हुई थी 27 लोगों की मौत
बता दें कि, पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।

Facebook



