Ahmedabad Crime News: लगातार रो रहा था बेटा, गुस्साई मां ने अपने जिगर के टुकड़े का किया ये हाल, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
लगातार रो रहा था बेटा, गुस्साई मां ने अपने जिगर के टुकड़े का किया ये हाल, Son was crying continuously, angry mother did this to a piece of her liver
- 22 वर्षीय महिला ने अपने नवजात बेटे को पानी की टंकी में फेंककर हत्या कर दी।
- महिला ने पहले दावा किया था कि बच्चा गायब हो गया, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने जानबूझकर हत्या की।
- पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसकी बयानबाजी में विरोधाभास था और संदेह उत्पन्न हुआ था।
अहमदाबाद: Ahmedabad Crime News: यहां 22 वर्षीय एक महिला को अपने नवजात बेटे को भूमिगत पानी की टंकी में फेंक कर कथित रूप से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह उसके ‘लगातार रोने’ से परेशान थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मेघानीनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर डी.बी. बसिया ने बताया कि करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को दावा किया था कि उनका तीन महीने का बेटा ख्याल कहीं मिल नहीं रहा। इसके बाद उनके पति दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Ahmedabad Crime News: उन्होंने बताया कि तलाश के बाद पुलिस को सोमवार (सात अप्रैल) को अंबिकानगर इलाके में उनके घर के पानी के टैंक में बच्चे का शव मिला। बसिया ने बताया कि पुलिस को बाद में पता चला कि बच्चे को पानी की टंकी में फेंकने वाली मां ही थी। उन्होंने बताया कि उसे सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। बसिया ने कहा, “करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान रहती थी, हमेशा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी और अपने परिवार के सदस्यों को बताती थी कि वह परेशान है क्योंकि उसका बच्चा बहुत रोता है।”
आरोपी ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ। उसने दावा किया कि उसने अपने बेटे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई, और वापस लौटने पर उसे गायब पाया। अधिकारी ने बताया कि भूमिगत पानी की टंकी में बच्चे के पाए जाने के बाद पुलिस ने इस संदेह पर जांच शुरू की कि किसी ने उसे वहां फेंक दिया है, क्योंकि टंकी की संरचना के कारण यह लगभग असंभव है कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो।

Facebook



