सोनम बाजवा ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग

सोनम बाजवा ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग

सोनम बाजवा ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग
Modified Date: July 19, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: July 19, 2025 1:35 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) इस साल हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ए हर्षा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 ⁠

बाजवा (35) ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की।

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘‘और बस इसी तरह, यह पूरी हो गई। मेरी दूसरी हिंदी फिल्म।’’

बाजवा ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत ‘हाउसफुल 5’ से की, जो छह जून को रिलीज हुई थी।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में