Sourav Ganguly, the grandfather of cricket, said for Franchise

दादा सौरव गांगुली ने Franchise Cricket के लिए कहा कि, भारतीय खिलाड़ी देश के लिए…

जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि मौजूदा वक्त में क्रिकेटर देश के लिए खेलने के बजाय आईपीएल या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) को ज्यादा तवज्जो देते हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 7, 2022/3:58 pm IST

Sourav Ganguly On Franchise Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि मौजूदा वक्त में क्रिकेटर देश के लिए खेलने के बजाय आईपीएल या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) को ज्यादा तवज्जो देते हैं। तो दादा ने इस पर कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हिन्दुस्तान में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: Special Live with Kalicharan Maharaj: क्या है काली के आध्यात्मिक, धार्मिक स्वरूप की व्याख्या व विमर्श, जानिए मां काली के बारे में वह सब जो जरूरी है

‘देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात’

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। अगर कोई खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है तो मुझे नहीं लगता कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो पाने का हकदार है। पूर्व भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, मैं इस बात से आश्वस्त हूं। भारत में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बजाय खिलाड़ी देश के लिए खेलना पसंद करते हैं।

Read More: LPG Cylinder Price: पिछले आठ सालो में इतने गुना बढ़े रसोई गैस के दाम, लोगों को सब्सिडी मिलना भी हुआ बंद

 

‘SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता’

सौरव गांगुली  ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में टेस्ट क्रिकेट  को प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत के क्रिकेटर फ्रेंचाइजी क्रिकेट  के बजाय अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने साल 1996 में अपना करियर शुरू किया था। फिलहाल, सौरव गांगुली बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं।

Read More: Kaali Movie Poster Row: काली पोस्टर विवाद पर बोली लीना- ‘मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही’, BJP-RSS पर जमकर बरसी