Kaali Movie Poster Row: काली पोस्टर विवाद पर बोली लीना- ‘मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही’, BJP-RSS पर जमकर बरसी
Kaali Movie Poster controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। हिंदू संगठन इस मामले से काफी आक्रोशित है।
Kaali Movie Poster controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। हिंदू संगठन इस मामले से काफी आक्रोशित है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की काफी बुराई हो रही है। दिल्ली, यूपी के बाद एमपी में भी लीना मणिमेकलई पर FIR दर्ज किए गए हैं। दूसरी ओर लीना ने कहा कि वे इस वक्त कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
“It feels like the whole nation – that has now deteriorated from the largest democracy to the largest hate machine – wants to censor me,” said Manimekalai. “I do not feel safe anywhere at this moment.”
@guardiannews https://t.co/WsK2hWdW96
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
लीना ने ट्वीट पर लिखा ‘ ऐसा महसूस हो रहा है कि पूरा देश अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन में बदल गया है। मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस वक्त कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं हूं। लीना ने कहा, बीजेपी की पेरोल वाली ट्रोल सेना को यह नहीं पता कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कैसे चिल करते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहता है। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।
BJP payrolled troll army have no idea about how folk theatre artists chill post their performances.This is not from my film.This is from everyday rural India that these sangh parivars want to destroy with their relentless hate & religious bigotry. Hindutva can never become India. https://t.co/ZsYkDbfJhK
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
Read More : नई मुसीबत ! यहां मिला ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट, पहले से ज्यादा हो सकता है खतरनाक
एक और विवादित पोस्टर शेयर किया
काली फिल्म के पोस्टर पर जारी विवाद के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया है। इस पर वे फिर से निशाने पर आ गई हैं। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया है।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



