LPG Cylinder Price: पिछले आठ सालो में इतने गुना बढ़े रसोई गैस के दाम, लोगों को सब्सिडी मिलना भी हुआ बंद

LPG Cylinder Price:  लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच रसोई गैस के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते कल एलपीजी सिलेंडर के दामों में

LPG Cylinder Price: पिछले आठ सालो में इतने गुना बढ़े रसोई गैस के दाम, लोगों को सब्सिडी मिलना भी हुआ बंद

rajasthan budget 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 7, 2022 3:49 pm IST

नई दिल्ली : LPG Cylinder Price:  लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच रसोई गैस के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते कल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई से परेशान लोगों को के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले आठ साल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम करीब ढाई गुना बढ़ गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े :  झोपड़ी वाले का आया लाखों का बिल , परेशान किसान पहुंचा बिजली विभाग के दफ्तर 

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में हुई 50 रुपए की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price:  सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी। ताजी बढ़ोतरी के बाद 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा। 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह देखें तो घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 kg सिलेंडर के दाम बीते आठ साल में करीब 157 फीसदी बढ़े हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : Special Live with Kalicharan Maharaj: क्या है काली के आध्यात्मिक, धार्मिक स्वरूप की व्याख्या व विमर्श, जानिए मां काली के बारे में वह सब जो जरूरी है 

कोरोना महामारी के दौरान खत्म की गई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

LPG Cylinder Price:  आपको बता दें कि मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी। लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे। कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई। इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी। हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई। अब सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।

यह भी पढ़े : पीरियड में पहली पसंद है ये अंडरवियर, अब मार्केट में एक-एक पीस के लिए मची मारामारी, यहां की महिलाएं फैन है इसकी 

बीते एक साल में इतने बढ़े रसोई गैस के दाम

LPG Cylinder Price:  पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है। साल भर पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19 मई को बढ़ोतरी की गई थी। तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले 22 मार्च को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आई थी।

यह भी पढ़े : Kaali Movie Poster Row: काली पोस्टर विवाद पर बोली लीना- ‘मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही’, BJP-RSS पर जमकर बरसी 

जाने कैसे हुई एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price:  दिल्ली की बात करें तो 01 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी। इसके एक साल बाद यानी मार्च 2015 में इसकी कीमत बढ़कर 610 रुपये हो गई। अगले एक साल में क्रूड की घटती कीमतों से फायदा हुआ और मार्च 2016 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 513.50 रुपय पर आ गई। मार्च 2017 में इनका दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया। इस साल मार्च में इनकी कीमतें 899 रुपये थी। अब रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है।

आपके शहर में अब इतना हुआ दाम :-

दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.