बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरियाई महिला का ‘यौन उत्पीड़न’; एक कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरियाई महिला का ‘यौन उत्पीड़न’; एक कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरियाई महिला का ‘यौन उत्पीड़न’; एक कर्मचारी गिरफ्तार
Modified Date: January 22, 2026 / 04:00 pm IST
Published Date: January 22, 2026 4:00 pm IST

बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ‘ग्राउंड स्टाफ’ ने सुरक्षा जांच के दौरान एक दक्षिण कोरियाई महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अफ्फान अहमद (25) के रूप में हुई है, जो एक निजी विमानन कंपनी का संविदा कर्मचारी है।

पुलिस ने बताया कि अहमद को 19 जनवरी को हुई कथित घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित घटना हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर उस समय हुई, जब महिला दक्षिण कोरिया जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले आव्रजन संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर रही थी।

अधिकारी के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि कर्मचारी उसके बैग से ‘बीप’ की आवाज आने का दावा कर नियमित जांच के बहाने उसे पुरुष शौचालय के पास एक स्थान पर ले गया और फिर उसे आपत्तिजनक तरीके से कई बार छुआ तथा जबरदस्ती गले लगाया।

अधिकारी के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि जब उसने कर्मचारी की हरकत का विरोध किया, तो वह वहां से भाग गया।

उन्होंने बताया कि महिला ने घटना की सूचना तुरंत हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों को दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में