दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान

दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान

दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान
Modified Date: May 15, 2024 / 09:27 pm IST
Published Date: May 15, 2024 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने कहा, “इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है।”

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा, “यह जल्दी नहीं है। यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है।”

 ⁠

पिछले महीने, आईएमडी ने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था।

जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानसूनी महीने माना जाता है क्योंकि इस अवधि में खरीफ फसल की अधिकांश बुआई होती है।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में