सपा विधायक के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क

सपा विधायक के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क

सपा विधायक के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 13, 2022 11:14 pm IST

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई (भाषा) बाराबंकी जिला प्रशासन ने सदर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक धर्मराज यादव के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत बुधवार को कुर्क कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिला प्रशासन ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर उसे बेचने जैसे आपराधिक कृत्य कर चल-अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले गिरोह के सदस्य अर्जुन यादव (विधायक का भतीजा है और मकान उसके पिता के नाम है)के मकान की कुर्की की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि अर्जुन यादव बाराबंकी सदर सीट से सपा विधायक धर्मराज यादव के भाई धर्मेंद्र का बेटा है। कुर्क किया गया मकान अर्जुन के पिता के धर्मेंद्र यादव के नाम है, लेकिन अर्जुन भी उसमें रहता है और मकान के निर्माण में उसका धन भी लगा है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्जुन और खनन माफिया विनोद यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में