Today News Live Update 02 March 2024 : BJP Candidate List पर PM मोदी का खास संदेश, कहा- ‘करोड़ों को नमन…’
Today News Live Update 02 March 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जारी हुई पहली सूची
PM Modi ka Sandesh
नई दिल्ली: PM Modi ka Sandesh आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने 195 लोकसभा में आज अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 34 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल और बिप्लब कुमार देब को भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। भाजपी की लिस्ट जारी होने के बाद पीएम मोदी ने खास संदेश दिया।
PM Modi ka Sandesh प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि “मैं बीजेपी4इंडिया नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं और मुझ पर निरंतर विश्वास करने के लिए करोड़ों निस्वार्थ पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। मैं तीसरी बार काशी की अपनी बहनों और भाइयों की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, “2014 में, मैं लोगों के सपनों को पूरा करने और सबसे गरीब लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काशी गया था. पिछले दस वर्षों में, हमने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है और एक बेहतर काशी की दिशा में काम किया है. ये प्रयास अधिक जोश के साथ आगे भी जारी रहेंगे.. मैं काशी के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं।”
Today News Live Update 02 March 2024: नई दिल्ली। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों के लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पीसी में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
28 महिला प्रत्याशी,
47 युवा प्रत्याशी,
SC 27 उम्मीदवार,
ST 18 उम्मीदवार
OBC -57 उम्मीदवार
औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे…”
#WATCH औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे…” https://t.co/OUuLUyiSKn pic.twitter.com/L9xu1YqoZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
दिल्ली। Today News Live Update 02 March 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से पश्चिम बंगाल और बिहार के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी नादिया में 15,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं उद्घाटन, लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बिहार को 21400 करोड़ का सौगात देंगे। समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा, जोगबनी से नई ट्रेन चलेगी। बेगूसराय-औरंगाबाद में रैली शामिल होंगे जहां मंच पर CM नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

Facebook







