Loksabha BJP Candidate list: पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, आ गई बीजेपी की पहली लिस्ट

Loksabha BJP Candidate list: पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, आ गई बीजेपी की पहली लिस्ट

  •  
  • Publish Date - March 2, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - March 2, 2024 / 07:41 PM IST

नई दिल्ली: Loksabha BJP Candidate list लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। 28 महिला प्रत्याशी, 47 युवा प्रत्याशी, SC 27 उम्मीदवार, ST 18 उम्मीदवार OBC 57 उम्मीदवारों को को ​टिकट दिया गया है।

Read More: सेक्स रैकेट चला रहा था स्वयंभू बाबा, पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार 

Loksabha BJP Candidate list वहीं उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट यूपी की सबसे वीवीआईपी सीट है। इस सीट से पिछले दो बार से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद रहे हैं। ​जिसके बाद अब तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को इस सीट से टिकट मिला है। यानी वाराणसी पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

Read More: BJP Candidate firlst list: बीजेपी ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 नाम शामिल…यहां देखें पूरी लिस्ट 

आपको बता दें ​कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में पीएम मोदी को पहले से भी कहीं ज़्यादा 6,74,664 वोट मिले और वोट फीसद 63.6% रहा। सपा की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही उन्हें कुल 1,95,159 वोट मिले और वोट 18.4% रहा। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राय रहे, उन्हें 14.38% वोट के साथ कुल 1,52,548 मत मिले।

PRESS RELEASE–1st List of BJP Candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024 by Anil Shukla on Scribd

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें