Special programs will be launched
कोलकाताः कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के रोमांचक मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एक रन से शिकस्त दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 221 रन पर रोक दिया। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 55 जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि हर्षित राणा और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिये।
दिल्ली: केंद्रीय सचिवालय के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली: ADO भूपेन्द्र प्रकाश ने बताया, "18:02 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... मौके पर पहुंचते ही हमने आग पर काबू पाया... कुल 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है... इमारत में आग नहीं लगी थी, इमारत से करीब 15-20 मीटर दूर खुला क्षेत्र था जहां निर्माण सामग्री रखी थी वहां आग लगी थी, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।"
#WATCH दिल्ली: ADO भूपेन्द्र प्रकाश ने बताया, "18:02 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... मौके पर पहुंचते ही हमने आग पर काबू पाया... कुल 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है... इमारत में आग नहीं लगी थी, इमारत से करीब 15-20 मीटर दूर खुला क्षेत्र था… https://t.co/a4c6qpvNqS pic.twitter.com/QyyOswyla3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
हुबली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। हिरेमथ की बेटी की उसके कॉलेज परिसर में हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा सरकार को बख्शेंगे नहीं...अगर राज्य पुलिस जांच करने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। हिरेमथ ने घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस पर कम भरोसा है।''
#WATCH हुबली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा… pic.twitter.com/UyPuoacw1y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
कवर्धाः पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी
भोरमदेव मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे सभी यात्री
वाहन में लगभग 35 लोग थे सवार,12 लोग घायल
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम हरमो के पास हुआ हादसा
सभी यात्री कवर्धा के ग्राम डंगनिया के निवासी
भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर मौजूद
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "मैं जहां भी गया हूं वहां पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इन चुनावों में कांग्रेस के जीतने की पूरी संभावना है। मुझे उम्मीद है कि पार्टी इस बार कर्नाटक में 20 सीटें तक जीतेगी। एनडीए की हार होगी।...केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन की सरकार बनने की पूरी संभावना है।"
हुबली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा सरकार को बख्शेंगे नहीं...अगर राज्य पुलिस जांच करने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। हिरेमथ ने घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस पर कम भरोसा है।''
पटना: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "रांची में INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस और RJD के बीच कुर्सियां चली हैं, झगड़े हुए हैं... हम तो कह ही रहे हैं यह स्वार्थ का गठबंधन है... इनमें क्या एकता है यह देश देख रहा है। यह स्पष्ट है कि जब ये आपस में एक साथ नहीं रह सकते तो देश को क्या एक करेंगे?"
रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इस चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा डरी हुई है... झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों बहुत महत्वपूर्ण राज्य हैं, हम दावे से कह सकते हैं कि इन तीनों राज्यों में भाजपा का सफाया होगा।"
झारखंड: रांची में हुई INDIA गठबंधन की रैली पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "देश में बड़ा इंकलाब आने वाला है... आज जहां तक नजर जा रही थी वहां तक लोगों की भीड़ थी, लोगों में बहुत उत्साह था... जब बदलाव के लिए लोग चलते हैं तो ऐसी ही भीड़ दिखती है..."
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जहां तक पश्चिम बंगाल के कानून-व्यवस्था का प्रश्न है तो यह बद से बदत्तर हो गई है... संदेशखाली की घटना ने सभी को शर्मसार किया है... जिस हुकूमत में माताओं-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, ऐसी हुकूमत पर लानत है और ऐसी हुकूमत को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है..."
दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रांची में INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस और राजद के बीच कथित झड़प पर कहा, "आज रांची में INDI गठबंधन वैसे तो 'संविधान बचाओ' रैली के नाम पर एकत्रित हुआ था लेकिन यह 'भ्रष्टाचार बचाओ' रैली थी... अगर सीट शेयरिंग और अपनी जगह को लेकर ये इस तरह लड़ने लगे तो ये लोग अगर गलती से सत्ता में आ गए तो किस तरह का जंगलराज आएगा... यह तब होता है जब देश के लिए कोई मिशन या विज़न नहीं होता..."
सतना, मध्य प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, " INDIA गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा। लोगों के प्रमुख मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई है इससे सब परेशान हैं, कोई खुश नहीं है... किधर है प्रगति? आप (भाजपा) केवल कांग्रेस को दोष देते हैं और भारत के संविधान को नष्ट करते हैं.."
हुबली, धारवाड़ (कर्नाटक): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फर्क ये पड़ा कि 25 करोड़ लोग जो गरीबी रेखा से नीचे थे वो अब गरीबी रेखा से ऊपर हो गए हैं। ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और नीति आयोग बताता है। आपको ये जानकर और खुशी होगी कि अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है।"
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा... जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है..."
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस जैसी पार्टियों को आपकी परवाह नहीं है, कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपनी संतान के लिए काम करती हैं। कांग्रेस पार्टी के सारे नेता, INDI गठबंधन के नेता अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं। मोदी आपके संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है..."
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है... भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है।"
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पूरे बागड़ से भाजपा का रिश्ता बहुत पूराना है, यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है... आज भारत में स्थिर सरकार, मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी घुसकर दुश्मनों का सफाया करे।"
रांची (झारखंड): AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और भारत तथा हम सब लोग उनके संविधान को मानते हैं। लेकिन बीजेपी नागपुर के संविधान को मानते हैं। नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करो, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करो, चुनाव खत्म करो...मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये अंतिम चुनाव है और इस बार चुनाव में इनको हराने का काम करना और कहना कि हम देश का संविधना नहीं बदलने देंगे।"
रांची: INDIA ब्लॉक की 'उलगुलान न्याय महारैली' में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... जब से इन्होंने आपके(झारखंड) मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल भेजा है वे चुनाव हार चुके हैं... मैदान में जब पहलवान हारने लगता है तब कई तरह के हथकंडे अपनाता है... भाजपा यह न भूले कि शेर को गिरफ़्तार किया है लेकिन उनकी दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं..."
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...इनके(भाजपा) नेता देश भर में कह रहे हैं कि 'हमें 400 सीट दो, हम संविधान को बदल डालेंगे', क्या मतलब है इसका?... आपको समान अधिकार संविधान देता है... प्रधानमंत्री सिर्फ सत्ता चाहते हैं, ये चाहते हैं कि आपका अधिकार कमजोर हो जाए... यह है भविष्य जो आने वाला है..."
रांची (झारखंड): राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं..."
गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "यहां की लाडली बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं? अगर मैं सरकार न बदलता तो वह पैसे आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में होते। अगर सरकार न बदलता तो किसान को किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये मध्य प्रदेश की सरकार से न मिलते... भारत को विकास और प्रगति के पथ पर चलाने के लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत करना होगा..."
राजनंदगांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "विधानसभा के चुनाव में हम सरकार नहीं बना पाए... दोबारा हमें मौका मिला है लेकसभा के चुनाव है इसमें आपको सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना है। देशभर में बदलाव की लहर है 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर जनता जवाब मांग रही है... आपको 10 साल की तुलना करनी है भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल की। हमने 100 दिन रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार दिया और बाजपा ने GST लागू की, काले कानून बनाए, नोटबंदी की..."
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां के कण-कण में श्रीराम हैं और कांग्रेस के लोग कहते हैं कि 'राम हुए ही नहीं'। जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वे कहते हैं कि 'राम तो सबके हैं'... यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है... जब देश आजाद हुआ और कांग्रेस के हाथ में सत्ता आई तो उन्होंने देश को समृद्ध बनाने की बजाय इसे अव्यवस्था, अराजकता, आतंकवाद, जातिवाद, भाषावाद, भ्रष्टाचार की ओर धकेल दिया..."
महासमुंद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट रूप से दिख रही है इसलिए वे बौखला गए हैं और कुछ भी कह रहे हैं... अभी कुछ दिन पहले जो नक्सली घटना हुई वह अभी तक की सबसे बड़ी घटना थी... 29 नक्सली एक ही दिन में मारे गए..."
दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा कि उन्होंने इंसुलिन लेना बंद कर दिया है और तेलंगाना के एक डॉक्टर की सलाह पर टैबलेट ले रहे हैं... बार-बार झूठ बोलना आम आदमी पार्टी का चरित्र है, उनके नेता इस तरह का प्रोपेगेंडा करते रहते हैं..."
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...हम INDIA गठबंधन में सीटों के लालच से नहीं आए हैं, गठबंधन में जब सीटों का बंटवारा होता है तो एक फॉर्मूला के तहत होता है... जाहिर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग 2019 के नतीजों के हिसाब से होगी। 2019 में हम तीन सीटों पर जीतें, हमने वहां अपने उम्मीदवार खड़े किए। जिन तीन सीटों पर हम हार गए थे वहां हमने INDIA गठबंधन से फैसला करने को कहा था। फैसला हो गया है..."
राजस्थान: जालौर सीट से भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी ने वैभव गहलोत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे जाने पर कहा, "मैं पहली बार नहीं लड़ा रहा हूं, मैंने पहले भी पंचायत, जिला परिषद आदि के चुनाव लड़े हैं...मेरे साथ सभी कार्यकर्ता और जालौर की जनता है इसलिए मैं त्योहार के रूप में इस चुनाव को लड़ रहा हूं। मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है क्योंकि मेरे साथ भाजपा के कार्यकर्ता और जालौर की जनता है..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "माहौल उत्साहपूर्ण है और निश्चित तौर पर हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे, '400 पार' के साथ पीएम मोदी जून महीने में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।"
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...वर्तमान की भाजपा सरकार ने किसानों का विशेष ध्यान नहीं रखा है... केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेस की तरह ही भाजपा की जातिवादी, सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी सोच और नीतियों के कारण सर्व समाज में गरीबों, आदिवासियों दलितों, मुस्लिमों एवं अन्य अल्पसंख्यक समाज का विकास में उत्थान नहीं हो पाया है।"
भानुप्रतापपुर- नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर
लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर पोस्टर मे किया जिक्र
अंतागढ़ से नारायणपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में लगाया पोस्टर
ग्राम बोन्दानार के पास लगाया बैनर पोस्टर
ग्रामीणों ने दहशत
सुरक्षा बलों ने बैनर पोस्टर किये ज़ब्त
अंतागढ़ थाना क्षेत्र का मामला
राजनांदगांव- बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे का भूपेश बघेल पर निशाना
भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के लिए कभी कुछ नहीं किया
संतोष पांडेय ने मंच से नवाज खान का किया जिक्र
पूर्व सरकार पर लगाया आरोप
अपने खास को बचाने के लिए सरकारी अधिकारी को नहीं बक्शा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का संबोधन
यूपी में गुंडों का राज था, जिसे योगी आदित्यनाथ जी ने खत्म किया
सफाई करने के लिए बुलडोजर चलाया है
कवर्धा में अकबर ढेबर के खिलाफ हम चुनाव लडे और जीते
केंद्र में भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है
देश में जितनी सीट सरकार बनाने के लिए चाहिए उससे कम सीट में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, फिर कैसे सरकार बनाएगी
इंदौर : विजय नगर के एक होटल में युवती ने की आत्महत्या,
आंध्र प्रदेश कि पूजा नल्ला नाम कि युवती ने की आत्महत्या,
लम्बे समय से थी किडनी समस्या से परेशान,
घर वाले शादी को लेकर भी बना रहे थे दबाव ,
विजय नगर के टेली परफॉर्मेंस काल सेंटर में टीएल थी युवती
विजयनगर थाना क्षेत्र की घटना
सतना-
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी आज भाजपा में होंगे शामिल
सीएम डॉ मोहन यादव के समक्ष लेंगे बीजेपी की सदस्यता
2 दिन पूर्व मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से दिया था स्तीफा
मैहर जिले के रामनगर स्थित चुनावी सभा
चुनावी सभा मे शामिल होंगे सीएस डॉ मोहन यादव
ग्वालियर-
बिचौलिए की बंधक बनाकर की जमकर मारपीट
बिचौलिया लाल सिंह आर्य ने कराई थी सगाई पक्की
सगाई करने वाले दिन नहीं पहुंचा लड़की का परिवार
लड़के के परिजनों ने बंधक बनाकर की मारपीट
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
झांसी रोड थाना क्षेत्र के पुरसानी गांव की घटना
Today Live News & Updates 21st April 2024: राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको मोदी की एक बड़ी गारंटी याद दिला रहा हूं, लखपति दीदी अभियान के तहत अब तक 1 करोड़ बहनों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक हो चुकी है और अब मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। हमारी बेटियां खेलों में आगे बढ़े इसके लिए विशेष कार्यक्रम लाए जाएंगे।
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपको मोदी की एक बड़ी गारंटी याद दिला रहा हूं, लखपति दीदी अभियान के तहत अब तक 1 करोड़ बहनों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक हो चुकी है और अब मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा… हमारी बेटियां खेलों में… pic.twitter.com/w7IFTYYkhC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
Today Live News & Updates 21st April 2024: बिलासपुर, छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर रैली निकाली।
#WATCH बिलासपुर, छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर रैली निकाली। pic.twitter.com/nWTA3iANDZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
बालोद : Today Live News & Updates 21st April 2024: कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। प्रियंका गांधी बालोद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रही है।
राजनांदगांव : Today Live News & Updates 21st April 2024: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। सीएम योगी आज बैक टू बैक तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की पहली राजनांदगांव के डोंगरगांव में हो रही है।
राजनांदगांव : Today Live News & Updates 21st April 2024: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। सीएम योगी आज बैक टू बैक तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की पहली राजनांदगांव के डोंगरगांव में होगी। सीएम योगी अपनी जनसभा के लिए डोंगरगांव पहुंच गए हैं। सीएम योगी यहां राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे।
Today Live News & Updates 21st April 2024: रायपुर । UP के CM योगी आदित्य नाथ रायपुर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी CM विजय शर्मा ने योगी आदित्य नाथ का स्वागत किया। इसके बाद वे एयरपोर्ट से योगी खुज्जी के लिए रवाना होंगे। यहां वे राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे। सीएम योग के साथ ही विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे और खुज्जी से कोरबा जाएंगे और वहां भी भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।
Today Live News & Updates 21st April 2024: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज सियासी दिग्गजों का जमावड़ा होगा। लोकसभा चुनाव के तहत ये बड़े नेता आज प्रदेश के अलग अलग जिलों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष चुनावी जनसभा करेंगे। (Priyanka Gandhi’s visit to Chhattisgarh today) भाजपा की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचेंगे तो उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरबा में जनसभा करेंगे। आज रविवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदेश के प्रवास पर होंगी। वे राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए प्रचार करेंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
कोलकाताः कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के रोमांचक मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एक रन से शिकस्त दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 221 रन पर रोक दिया। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 55 जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि हर्षित राणा और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिये।
दिल्ली: केंद्रीय सचिवालय के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली: ADO भूपेन्द्र प्रकाश ने बताया, "18:02 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... मौके पर पहुंचते ही हमने आग पर काबू पाया... कुल 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है... इमारत में आग नहीं लगी थी, इमारत से करीब 15-20 मीटर दूर खुला क्षेत्र था जहां निर्माण सामग्री रखी थी वहां आग लगी थी, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।"
#WATCH दिल्ली: ADO भूपेन्द्र प्रकाश ने बताया, "18:02 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... मौके पर पहुंचते ही हमने आग पर काबू पाया... कुल 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है... इमारत में आग नहीं लगी थी, इमारत से करीब 15-20 मीटर दूर खुला क्षेत्र था… https://t.co/a4c6qpvNqS pic.twitter.com/QyyOswyla3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
हुबली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। हिरेमथ की बेटी की उसके कॉलेज परिसर में हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा सरकार को बख्शेंगे नहीं...अगर राज्य पुलिस जांच करने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। हिरेमथ ने घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस पर कम भरोसा है।''
#WATCH हुबली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा… pic.twitter.com/UyPuoacw1y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
कवर्धाः पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी
भोरमदेव मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे सभी यात्री
वाहन में लगभग 35 लोग थे सवार,12 लोग घायल
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम हरमो के पास हुआ हादसा
सभी यात्री कवर्धा के ग्राम डंगनिया के निवासी
भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर मौजूद
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "मैं जहां भी गया हूं वहां पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इन चुनावों में कांग्रेस के जीतने की पूरी संभावना है। मुझे उम्मीद है कि पार्टी इस बार कर्नाटक में 20 सीटें तक जीतेगी। एनडीए की हार होगी।...केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन की सरकार बनने की पूरी संभावना है।"
हुबली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं...इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा सरकार को बख्शेंगे नहीं...अगर राज्य पुलिस जांच करने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। हिरेमथ ने घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस पर कम भरोसा है।''
पटना: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "रांची में INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस और RJD के बीच कुर्सियां चली हैं, झगड़े हुए हैं... हम तो कह ही रहे हैं यह स्वार्थ का गठबंधन है... इनमें क्या एकता है यह देश देख रहा है। यह स्पष्ट है कि जब ये आपस में एक साथ नहीं रह सकते तो देश को क्या एक करेंगे?"
रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इस चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा डरी हुई है... झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों बहुत महत्वपूर्ण राज्य हैं, हम दावे से कह सकते हैं कि इन तीनों राज्यों में भाजपा का सफाया होगा।"
झारखंड: रांची में हुई INDIA गठबंधन की रैली पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "देश में बड़ा इंकलाब आने वाला है... आज जहां तक नजर जा रही थी वहां तक लोगों की भीड़ थी, लोगों में बहुत उत्साह था... जब बदलाव के लिए लोग चलते हैं तो ऐसी ही भीड़ दिखती है..."
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जहां तक पश्चिम बंगाल के कानून-व्यवस्था का प्रश्न है तो यह बद से बदत्तर हो गई है... संदेशखाली की घटना ने सभी को शर्मसार किया है... जिस हुकूमत में माताओं-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, ऐसी हुकूमत पर लानत है और ऐसी हुकूमत को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है..."
दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रांची में INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस और राजद के बीच कथित झड़प पर कहा, "आज रांची में INDI गठबंधन वैसे तो 'संविधान बचाओ' रैली के नाम पर एकत्रित हुआ था लेकिन यह 'भ्रष्टाचार बचाओ' रैली थी... अगर सीट शेयरिंग और अपनी जगह को लेकर ये इस तरह लड़ने लगे तो ये लोग अगर गलती से सत्ता में आ गए तो किस तरह का जंगलराज आएगा... यह तब होता है जब देश के लिए कोई मिशन या विज़न नहीं होता..."
सतना, मध्य प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, " INDIA गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा। लोगों के प्रमुख मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई है इससे सब परेशान हैं, कोई खुश नहीं है... किधर है प्रगति? आप (भाजपा) केवल कांग्रेस को दोष देते हैं और भारत के संविधान को नष्ट करते हैं.."
हुबली, धारवाड़ (कर्नाटक): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फर्क ये पड़ा कि 25 करोड़ लोग जो गरीबी रेखा से नीचे थे वो अब गरीबी रेखा से ऊपर हो गए हैं। ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और नीति आयोग बताता है। आपको ये जानकर और खुशी होगी कि अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है।"
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा... जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है..."
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस जैसी पार्टियों को आपकी परवाह नहीं है, कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपनी संतान के लिए काम करती हैं। कांग्रेस पार्टी के सारे नेता, INDI गठबंधन के नेता अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं। मोदी आपके संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है..."
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है... भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है।"
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पूरे बागड़ से भाजपा का रिश्ता बहुत पूराना है, यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है... आज भारत में स्थिर सरकार, मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी घुसकर दुश्मनों का सफाया करे।"
रांची (झारखंड): AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और भारत तथा हम सब लोग उनके संविधान को मानते हैं। लेकिन बीजेपी नागपुर के संविधान को मानते हैं। नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करो, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करो, चुनाव खत्म करो...मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये अंतिम चुनाव है और इस बार चुनाव में इनको हराने का काम करना और कहना कि हम देश का संविधना नहीं बदलने देंगे।"
रांची: INDIA ब्लॉक की 'उलगुलान न्याय महारैली' में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... जब से इन्होंने आपके(झारखंड) मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल भेजा है वे चुनाव हार चुके हैं... मैदान में जब पहलवान हारने लगता है तब कई तरह के हथकंडे अपनाता है... भाजपा यह न भूले कि शेर को गिरफ़्तार किया है लेकिन उनकी दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं..."
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...इनके(भाजपा) नेता देश भर में कह रहे हैं कि 'हमें 400 सीट दो, हम संविधान को बदल डालेंगे', क्या मतलब है इसका?... आपको समान अधिकार संविधान देता है... प्रधानमंत्री सिर्फ सत्ता चाहते हैं, ये चाहते हैं कि आपका अधिकार कमजोर हो जाए... यह है भविष्य जो आने वाला है..."
रांची (झारखंड): राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं..."
गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "यहां की लाडली बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं? अगर मैं सरकार न बदलता तो वह पैसे आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में होते। अगर सरकार न बदलता तो किसान को किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये मध्य प्रदेश की सरकार से न मिलते... भारत को विकास और प्रगति के पथ पर चलाने के लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत करना होगा..."
राजनंदगांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "विधानसभा के चुनाव में हम सरकार नहीं बना पाए... दोबारा हमें मौका मिला है लेकसभा के चुनाव है इसमें आपको सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना है। देशभर में बदलाव की लहर है 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर जनता जवाब मांग रही है... आपको 10 साल की तुलना करनी है भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल की। हमने 100 दिन रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार दिया और बाजपा ने GST लागू की, काले कानून बनाए, नोटबंदी की..."
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां के कण-कण में श्रीराम हैं और कांग्रेस के लोग कहते हैं कि 'राम हुए ही नहीं'। जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वे कहते हैं कि 'राम तो सबके हैं'... यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है... जब देश आजाद हुआ और कांग्रेस के हाथ में सत्ता आई तो उन्होंने देश को समृद्ध बनाने की बजाय इसे अव्यवस्था, अराजकता, आतंकवाद, जातिवाद, भाषावाद, भ्रष्टाचार की ओर धकेल दिया..."
महासमुंद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट रूप से दिख रही है इसलिए वे बौखला गए हैं और कुछ भी कह रहे हैं... अभी कुछ दिन पहले जो नक्सली घटना हुई वह अभी तक की सबसे बड़ी घटना थी... 29 नक्सली एक ही दिन में मारे गए..."
दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा कि उन्होंने इंसुलिन लेना बंद कर दिया है और तेलंगाना के एक डॉक्टर की सलाह पर टैबलेट ले रहे हैं... बार-बार झूठ बोलना आम आदमी पार्टी का चरित्र है, उनके नेता इस तरह का प्रोपेगेंडा करते रहते हैं..."
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...हम INDIA गठबंधन में सीटों के लालच से नहीं आए हैं, गठबंधन में जब सीटों का बंटवारा होता है तो एक फॉर्मूला के तहत होता है... जाहिर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग 2019 के नतीजों के हिसाब से होगी। 2019 में हम तीन सीटों पर जीतें, हमने वहां अपने उम्मीदवार खड़े किए। जिन तीन सीटों पर हम हार गए थे वहां हमने INDIA गठबंधन से फैसला करने को कहा था। फैसला हो गया है..."
राजस्थान: जालौर सीट से भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी ने वैभव गहलोत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे जाने पर कहा, "मैं पहली बार नहीं लड़ा रहा हूं, मैंने पहले भी पंचायत, जिला परिषद आदि के चुनाव लड़े हैं...मेरे साथ सभी कार्यकर्ता और जालौर की जनता है इसलिए मैं त्योहार के रूप में इस चुनाव को लड़ रहा हूं। मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है क्योंकि मेरे साथ भाजपा के कार्यकर्ता और जालौर की जनता है..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "माहौल उत्साहपूर्ण है और निश्चित तौर पर हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे, '400 पार' के साथ पीएम मोदी जून महीने में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।"
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...वर्तमान की भाजपा सरकार ने किसानों का विशेष ध्यान नहीं रखा है... केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेस की तरह ही भाजपा की जातिवादी, सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी सोच और नीतियों के कारण सर्व समाज में गरीबों, आदिवासियों दलितों, मुस्लिमों एवं अन्य अल्पसंख्यक समाज का विकास में उत्थान नहीं हो पाया है।"
भानुप्रतापपुर- नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर
लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर पोस्टर मे किया जिक्र
अंतागढ़ से नारायणपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में लगाया पोस्टर
ग्राम बोन्दानार के पास लगाया बैनर पोस्टर
ग्रामीणों ने दहशत
सुरक्षा बलों ने बैनर पोस्टर किये ज़ब्त
अंतागढ़ थाना क्षेत्र का मामला
राजनांदगांव- बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे का भूपेश बघेल पर निशाना
भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के लिए कभी कुछ नहीं किया
संतोष पांडेय ने मंच से नवाज खान का किया जिक्र
पूर्व सरकार पर लगाया आरोप
अपने खास को बचाने के लिए सरकारी अधिकारी को नहीं बक्शा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का संबोधन
यूपी में गुंडों का राज था, जिसे योगी आदित्यनाथ जी ने खत्म किया
सफाई करने के लिए बुलडोजर चलाया है
कवर्धा में अकबर ढेबर के खिलाफ हम चुनाव लडे और जीते
केंद्र में भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है
देश में जितनी सीट सरकार बनाने के लिए चाहिए उससे कम सीट में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, फिर कैसे सरकार बनाएगी
इंदौर : विजय नगर के एक होटल में युवती ने की आत्महत्या,
आंध्र प्रदेश कि पूजा नल्ला नाम कि युवती ने की आत्महत्या,
लम्बे समय से थी किडनी समस्या से परेशान,
घर वाले शादी को लेकर भी बना रहे थे दबाव ,
विजय नगर के टेली परफॉर्मेंस काल सेंटर में टीएल थी युवती
विजयनगर थाना क्षेत्र की घटना
सतना-
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी आज भाजपा में होंगे शामिल
सीएम डॉ मोहन यादव के समक्ष लेंगे बीजेपी की सदस्यता
2 दिन पूर्व मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से दिया था स्तीफा
मैहर जिले के रामनगर स्थित चुनावी सभा
चुनावी सभा मे शामिल होंगे सीएस डॉ मोहन यादव
ग्वालियर-
बिचौलिए की बंधक बनाकर की जमकर मारपीट
बिचौलिया लाल सिंह आर्य ने कराई थी सगाई पक्की
सगाई करने वाले दिन नहीं पहुंचा लड़की का परिवार
लड़के के परिजनों ने बंधक बनाकर की मारपीट
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
झांसी रोड थाना क्षेत्र के पुरसानी गांव की घटना