Maharashtra Road Accident: रफ्तार का कहर… डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत, दो घायल
Maharashtra Road Accident: रफ्तार का कहर... डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत, दो घायल
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- डिवाइडर से कार टकराने से तीन की मौत, 2 घायल।
- छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव राजमार्ग पर हुआ हादसा।
- तीनों स्थानीय निवासी बताए गए।
छत्रपति संभाजीनगर। Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले में एक कार के सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना फुलंब्री तहसील में बिलदा गांव के निकट छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई। घटना के वक्त पांच दोस्त कार से यहां लौट रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि कार पहले सड़क पर एक डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।
Maharashtra Road Accident: अधिकारी ने कहा कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान सैयद मारुफ (18), अरफात बागवान (20) और रेहान सईद के रूप में हुई है। तीनों स्थानीय निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं और फुलंब्री पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।

Facebook



