Sri Lanka PM India Visit: श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत दौरा शुरू, क्या बदलेंगे द्विपक्षीय संबंधों के समीकरण?

भारत और श्रीलंका के संबंधों में एक नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ चुकी हैं।

Sri Lanka PM India Visit: श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत दौरा शुरू, क्या बदलेंगे द्विपक्षीय संबंधों के समीकरण?

Sri Lanka PM India Visit

Modified Date: October 16, 2025 / 09:08 am IST
Published Date: October 16, 2025 9:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीलंका PM हरिनी अमरसूर्या का भारत दौरा
  • आज से 3 दिवसीय भारत के दौरे पर रहेंगी
  • हरिनी अमरसूर्या इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और कई क्षेत्रों को लेकर चर्चा करेंगी

Sri Lanka PM India Visit: भारत और श्रीलंका के संबंधों में एक नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है, और इस यात्रा के दौरान वह शिक्षा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, और द्विपक्षीय सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों पर भारत के साथ बातचीत करेंगी।

 ⁠

क्यों खास होगा यह दौरा ?

Sri Lanka PM India Visit: हरिनी अमरसूर्या का यह दौरा कई मायनों में खास है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं, जहां उन्होंने वर्ष 1991 से 1994 के बीच समाजशास्त्र में बीए ऑनर्स की पढ़ाई की थी। अब एक प्रधानमंत्री के रूप में कॉलेज लौटना न केवल उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे कॉलेज समुदाय के लिए भी सम्मान की बात है। इसी विशेष अवसर पर हिंदू कॉलेज ने समाजशास्त्र लैब को उनके नाम समर्पित किया है, जिसका उद्घाटन वह स्वयं करेंगी।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है जब किसी पूर्व छात्रा ने इतनी ऊंचाई हासिल की और अब अपने पुराने संस्थान में विशेष अतिथि के रूप में लौट रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा उन्हें कॉलेज की नई सुविधाओं, पाठ्यक्रमों और नवाचारों से भी अवगत कराया जाएगा। वे उस कक्षा का भी दौरा करेंगी, जहां उन्होंने बतौर छात्रा अध्ययन किया था। यह क्षण निश्चित रूप से उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक होगा।

हरिनी अमरसूर्या का यह दौरा केवल यहां तक सीमित नहीं है। उनके कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली और नीति आयोग का दौरा भी शामिल है। इन संस्थानों में वे शिक्षा, नवाचार और तकनीकी सहयोग को लेकर विचार-विमर्श करेंगी। श्रीलंका में वह शिक्षा मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं, ऐसे में इस दौरे का एक अहम उद्देश्य दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

Sri Lanka PM India Visit: विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा से भारत और श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग को नई ऊर्जा मिलेगी। व्यापार, तकनीक, और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में साझा हितों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। भारत के लिए यह दौरा दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के साथ मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है, वहीं श्रीलंका के लिए यह एक भरोसेमंद साझेदार के साथ भविष्य की दिशा तय करने का अवसर।

read more: Bigg Boss Ex Contestant: एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़! बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट का इंस्टाग्राम पर आया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल

read more: Petrol Diesel Price 16 October 2025: धनतेरस से पहले पेट्रोल 5.66 और डीजल 1.39 रुपए हुआ सस्ता, आम जनता का गुड टाइम शुरू, जानिए अब एक लीटर के लिए कितना देना होगा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।