श्रीलंकाई सेना के कमांडर रोड्रिगो ने जयपुर का दौरा किया

श्रीलंकाई सेना के कमांडर रोड्रिगो ने जयपुर का दौरा किया

श्रीलंकाई सेना के कमांडर रोड्रिगो ने जयपुर का दौरा किया
Modified Date: June 13, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: June 13, 2025 3:16 pm IST

जयपुर, 13 जून (भाषा) श्रीलंकाई सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी के जी एम एल रोड्रिगो भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए और सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। एक सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो 12-13 जून को जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान के दो दिवसीय दौरे पर थे। दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने यहां उनका स्वागत किया।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने एक बयान में बताया कि कमांडर रोड्रिगो ने यहां कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा अनुभवों को साझा किया। उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा, संयुक्त प्रशिक्षण पहल, क्षमता विकास और सर्वोत्तम चलन के आदान-प्रदान पर विस्तार से चर्चा की।

 ⁠

लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो ने आतंकवाद विरोधी अभियानों से जुड़ी प्रस्तुति भी देखी। सैन्य कार्यक्रमों के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो ने सैन्य और सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा किया जहां उन्होंने राजस्थान की समृद्ध सैन्य और सांस्कृतिक विरासत को देखा।

बयान के अनुसार रोड्रिगो का यह दौरा अपने मजबूत रक्षा सहयोग को गहरा करने की दोनों देशों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो दशकों के साझा इतिहास, आपसी विश्वास और क्षेत्रीय साझेदारी पर बना है। यह दौरा दोनों सेनाओं के बीच सौहार्द और संबंधों, क्षमता निर्माण, सैन्य प्रशिक्षण और क्षेत्रीय चुनौतियों के लिए समन्वित प्रतिक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में काम करेगा।

भाषा पृथ्वी

मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में