श्रीलंकाई अपराधी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी: सीबीसीआईडी

श्रीलंकाई अपराधी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी: सीबीसीआईडी

श्रीलंकाई अपराधी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी: सीबीसीआईडी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 17, 2020 2:34 pm IST

कोयंबटूर, 17 सितम्बर (भाषा) पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीबीसीआईडी) के सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, केमिकल जांच और हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्टों से खुलासा हुआ है कि श्रीलंकाई अपराधी अंगोडा लोक्का की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

लोक्का को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां तीन जुलाई को उसकी मौत हो गई थी। अगले दिन मदुरै में पोस्टमार्टम हुआ था और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

लोक्का को प्रदीप सिंह के नाम पर आधार कार्ड दिलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

इस मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीसीआईडी ने दो पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित किया कि क्या मरने वाला व्यक्ति वास्तव में अपराधी था और इन तीनों द्वारा उसे जाली आधार कार्ड कैसे दिलवाये गये।

सीबीसीआईडी सूत्रों ने बताया कि चेन्नई से प्राप्त ऊतक विकृति विज्ञान (हिस्टोपैथोलॉजी) रिपोर्ट समेत जांच रिपोर्टों में पाया गया है कि कोई जहर नहीं दिया गया या अस्वाभाविक मृत्यु के कोई संकेत नहीं है और मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में