Srinagar Blast News: नौगाम पुलिस स्टेशन धमाके के बाद हड़कंप.. 9 मरे, 29 घायल, MHA की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़े देर में, बड़े खुलासे के लिए हो जाइए तैयार…

आज सुबह 10 बजे जम्मू-कश्मीर के DGP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 10:30 बजे गृह मंत्रालय (MHA) भी पत्रकारों से स्थिति की जानकारी साझा करेगा।

Srinagar Blast News: नौगाम पुलिस स्टेशन धमाके के बाद हड़कंप.. 9 मरे, 29 घायल, MHA की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़े देर में, बड़े खुलासे के लिए हो जाइए तैयार…

Srinagar news/ image source: IBC24

Modified Date: November 15, 2025 / 09:51 am IST
Published Date: November 15, 2025 9:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीनगर: नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका
  • मामले में DGP नलिन प्रभात करेंगे PC
  • सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे DGP

Srinagar Blast News: श्रीनगर: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हाल ही में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। धमाका इतना जोरदार था कि थाना परिसर में आग लग गई और आसपास के इलाके में खलबली मच गई। इस विस्फोट में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाका दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल से जब्त किए गए विस्फोटक पदार्थ के दौरान हुआ।

सुबह 10 बजे जम्मू -कश्मीर DGP की PC

इस पूरे मामले पर आज सुबह 10 बजे जम्मू-कश्मीर के DGP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 10:30 बजे गृह मंत्रालय (MHA) भी पत्रकारों से स्थिति की जानकारी साझा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि धमाके की पूरी जांच के लिए FSL टीम मौके पर पहुंच गई है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर धमाके के वीडियो और CCTV फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल से जब्त विस्फोटक जांच के दौरान फटा

जानकारी के मुताबिक, धमाके में फटा विस्फोटक 360 किलो का अमोनियम नाइट्रेट था, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया था। यह विस्फोटक डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई, दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद गिरफ्तार किए गए 8 आतंकियों में शामिल हैं। हालांकि, पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि पूरा 360 किलो विस्फोटक थाने में रखा गया था या नहीं। मामले की जांच पूरी तरह जारी है।

 ⁠

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास i20 कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसी आतंकी मॉड्यूल से संबंधित विस्फोटक को जब्त करके जांच के दौरान नौगाम पुलिस स्टेशन में सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान धमाका हो गया।

इन्हें भी पढ़ें :-

Srinagar Blast News: नौगाम पुलिस स्टेशन में भयावह धमाका, डॉ. मुजम्मिल गनई के घर से जब्त अमोनियम नाइट्रेट का हिस्सा फटा, मौतों का आंकड़ा बढ़ा, सवाल-साजिश या चूक ?

Srinagar Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन पर धमाका, इसी स्टेशन में हुआ था टेरर माड्यूल का खुलासा, 7 की मौत, 30 घायल, इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी…


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।