व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी मौत के मामले में एसएसआई गिरफ्तार

व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी मौत के मामले में एसएसआई गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

कोयंबटूर, 24 जून (भाषा) तमिलनाडु के सलेम जिले की एक जांच चौकी पर विशेष उप निरीक्षक (एसएसआई) ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पप्पीनाइकेनपट्टी में एक जांच चौकी पर जब 47 वर्षीय मुरुगसेन और उसके दो दोस्त को रोका गया, तो वे नशे की हालत में मिले। वे मंगलवार रात में एक निकट के गांव से लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान मुरुगसेन की बहस एसएसआई से हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर बेहोश हो गया।

व्यक्ति को पीटते हुए एसएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पीड़ित के रिश्तेदारों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस घटना की सूचना मिलने पर मुरुगसेन के रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और उसे वाझापदी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे सलेम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच की, जिसके आधार पर एसएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज