स्टालिन ने चेन्नई के लिए 342.60 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल जलाशय परियोजना की आधारशिला रखी
स्टालिन ने चेन्नई के लिए 342.60 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल जलाशय परियोजना की आधारशिला रखी
चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को नेमेली के पास मामल्लन जलाशय परियोजना की आधारशिला रखी, जिसे चेन्नई के पेयजल संसाधनों को बढ़ाने के लिए लगभग 342.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा।
यह शहर का छठा बांध होगा, जो पूंडी, चूलावरम, पुझल (रेड हिल्स), चेम्बरमबक्कम और कन्ननकोट्टई-थेरवॉय कांडिगई पर निर्भर है।
राज्य के जल संसाधन विभाग के सचिव जे जयकथन ने बताया कि पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले में केलंबक्कम और मामल्लापुरम के बीच कोवलम उप-बेसिन में स्थित मामल्लन जलाशय में बाढ़ के अतिरिक्त पानी को संग्रहित किया जाएगा और चेन्नई में पीने के पानी की कमी को दूर किया जाएगा। अतिरिक्त जल वर्तमान में समुद्र में बह जाता है।
उन्होंने कहा, ‘यह परियोजना चेन्नई को प्रतिदिन 17 करोड़ लीटर और प्रति वर्ष 6,605 करोड़ लीटर पानी सुनिश्चित करेगी और बांध का क्षेत्र 5,161 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।’
उन्होंने शिलान्यास समारोह में कहा कि तिरुविदंथाई से मामल्लापुरम तक फैली बकिंघम नहर के लगभग 18 किलोमीटर के हिस्से का जीर्णोद्धार किया गया है ताकि समुद्री में जल का प्रवेश रोका जा सके और भूजल की गुणवत्ता बनी रहे। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थी।
भाषा तान्या शोभना
शोभना

Facebook


