राज्य मंत्रिमंडल ने 10वीं असम पुलिस बटालियन की स्थापना को मंजूरी दी

राज्य मंत्रिमंडल ने 10वीं असम पुलिस बटालियन की स्थापना को मंजूरी दी

राज्य मंत्रिमंडल ने 10वीं असम पुलिस बटालियन की स्थापना को मंजूरी दी
Modified Date: September 22, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: September 22, 2025 12:15 am IST

गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) राज्य मंत्रिमंडल ने रविवार को 260 करोड़ रुपये की लागत से 10वीं असम पुलिस बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर असम चाय निगम के अंतर्गत चाय बागानों के श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के प्रश्नपत्र अंग्रेजी और असमिया दोनों भाषाओं में तैयार करने को मंजूरी दे दी है, ताकि उम्मीदवारों, खासकर ग्रामीण और स्थानीय पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के लिए भाषाई बाधा को दूर किया जा सके।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी में 5,000 लोगों की क्षमता वाले ‘ज्योति विष्णु सभागार’ का संचालन श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सोसाइटी को सौंपने के निर्णय को भी मंजूरी दे दी।

भाषा शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में