Nana Patole Car Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, प्रवक्ता ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
Nana Patole Car Accident: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। भंडारा जिले में एक ट्रक ने नाना पटोले की
Nana Patole Car Accident
मुंबई : Nana Patole Car Accident: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ट्रक ने नाना पटोले की कार को टक्कर मार दी। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। पार्टी के नेता ने बताया कि, यह घटना मंगलवार की रात को हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
Nana Patole Car Accident: कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दावा किया, ”यह संदेह पैदा करने वाली बात है कि क्या कोई उन्हें मारना चाहता था।” लोंढे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यह दुर्घटना भंडारा जिले के करदा गांव के पास हुई थी। उन्होंने दावा किया कि एक ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उन्हें कुचलने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ”यह एक गंभीर हादसा था। संदेह उठता है कि क्या उन्हें मारने के लिए यह कोशिश की गई थी? क्या भाजपा विपक्ष के नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है?” लोंढे ने कहा कि लोगों की दुआओं के कारण पटोले सुरक्षित बच गए। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।
विरोधी पक्षाच्या नेत्यांना संपवून भाजपला निवडणूक जिंकायची आहे का ?
काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भंडारा जिल्ह्याच्या प्रचार दौ-यावर असताना मंगळवारी रात्री कारदा गावाजवळ त्यांच्या गाडीला धडक देऊन चिरडण्याचा प्रयत्न एका ट्रकने केला आहे. ही अत्यंत गंभीर घटना असून त्यांचा…
— Atul Londhe Patil (INDIA Ka Parivar)🇮🇳 (@atullondhe) April 10, 2024

Facebook



