Drugs Seized In Assam : STF और पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपए की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त, 4 गिरफ्तार

Drugs Seized In Assam : करीमगंज जिले में 115 करोड़ रुपए मूल्य की 3.5 लाख याबा टैबलेट और 1.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई।

Drugs Seized In Assam : STF और पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपए की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त, 4 गिरफ्तार

Drugs Seized In Assam

Modified Date: August 9, 2024 / 09:28 pm IST
Published Date: August 9, 2024 9:28 pm IST

असम : Drugs Seized In Assam : STF ने करीमगंज पुलिस के साथ मिलकर असम में ड्रग्स के खिलाफ शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान करीमगंज जिले में 115 करोड़ रुपए मूल्य की 3.5 लाख याबा टैबलेट और 1.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। असम एसटीएफ के आईजी पार्थसारथी महंत ने कहा कि, यह खेप पड़ोसी राज्य से लाई जा रही थी, जिसे देश के भीतर भेजने का प्रयास था। उन्होंने कहा, ‘इन नशीले पदार्थों की कीमत उस वक्त बढ़ जाती है, जब वे अपने गंतव्य तक पहुंचा दिए जाते हैं। खास बात यह भी है कि इस बार ड्रग तस्करों ने अलग तरीका अपनाया। वे जिस ट्रक से यात्रा कर रहे थे, उसके गियर-बॉक्स के अंदर ड्रग्स से भरे पैकेट रखे गए थे।’

यह भी पढ़ें : Bhopal News : जेल में बंदी की संदिग्ध मौत पर कार्रवाई, 5 कॉन्स्टेबल समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज करने का आदेश 

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Drugs Seized In Assam : रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों में से एक त्रिपुरा का रहने वाला है जबकि अन्य तीन करीमगंज जिले के रहने वाले हैं। आईजी महंत ने कहा, ‘ट्रक एक अन्य ड्रग तस्कर के नाम पर रजिस्टर्ड है जो फिलहाल जेल में बंद है। ऐसे में उसका एक करीबी सहयोगी इस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।’

 ⁠

यह भी पढ़ें : Indian Independence Day History : भारत के इस राज्य में दो बार मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

साबुन के डब्बे में भरा था ड्रग्स

Drugs Seized In Assam : करीमगंज पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करीमगंज पुलिस स्टेशन के तहत पुवामारा इलाके के पास अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने बाईपास पर संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान उसके गियर-बॉक्स के अंदर कुछ सौ साबुन के डिब्बे मिले। नारकोटिक्स एक्सपर्ट्स ने साफ किया कि उन डिब्बों में भरे पदार्थ याबा टैबलेट और हेरोइन हैं।’ गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नोइमुल हक, फुजैल अहमद, अतीकुर रहमान और जगजीत देब बर्मा के तौर पर हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.