एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार

एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार

एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: February 7, 2021 6:43 pm IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने रविवार को कानपुर में दो लोगों को गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 1,300 कछुए बरामद किए।

एसटीएफ के उपाधीक्षक टीबी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर एक ट्रक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें कई बोरों में 1,300 से ज्यादा कछुए बरामद हुए। इन्हें पश्चिम बंगाल के वनगांव ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक राम वृक्ष यादव तथा उसके सहयोगी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि कछुओं की तस्करी में अनेक शिकारी शामिल हैं जो एटा, इटावा तथा फर्रुखाबाद से कछुए पकड़कर उन्हें कोलकाता भेजते हैं। वहां से उन्हें चीन, थाईलैंड, हांगकांग तथा अन्य दक्षिण पूर्वी देशों में बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते तस्करी के जरिए भेजा जाता है।

 ⁠

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में